अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका चिलियानौला के सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय गंदगी से पटा मिला, इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने ईओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। चिलियानौला के सार्वजनिक शौचालय में गंदगी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन के निर्देश के बाद भी शौचालय की सफाई नहीं हुई। शुक्रवार को उन्होंने शौचालय का औचक निरीक्षण किया तो गंदगी से पटा मिला। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ईओ प्रवीण सक्सेना से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार ईओ को शौचालय की सफाई के निर्देश दिए गए थे, इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ। उन्होंने कहा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।