अल्मोड़ा जनपद के जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की कार्यप्रणाली पर तमाम लोग सवाल खड़ा कर रहे थे। इसी को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने वर्तमान समिति की बोर्ड बैठक में जिलाधिकारी को मंदिर प्रबंधन समिति को आरटीआई के दायरे में लाने का प्रस्ताव दिया था। जिलाधिकारी ने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाने के लिए इस प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी भी दे दी थी। जिलाधिकारी ने मंदिर समिति को शीघ्र लेखाकार कर नियुक्ति के निर्देश भी दिए थे। करीब एक माह पूर्व मंदिर में लेखाकार की नियुक्ति की गई। इधर जागेश्वर धाम पहुंचे एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने मंदिर समिति के सदस्यों को जानकारी दी कि अब मंदिर समिति पूरी तरह आरटीआई के दायरे में आ गई है।