अल्मोड़ा. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था कि 4 महीने से लापता अल्मोड़ा की हेमा देवी मुंबई के फुटपाथ पर रह रही थीं. फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद उत्तराखंड पुलिस ने उनको न सिर्फ खोज निकाला बल्कि वापस ले आई है. 68 साल की हेमा देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं.
पुलिस के अनुसार, हेमा देवी के 4 बच्चे हैं जिनमें से दो की मौत हो चुकी है. जबकि उनका एक बेटा मजदूरी करता है, तो वहीं दूसरा बेटा और बहू दिव्यांग हैं. इस वजह से बेटे ने मां को अपने पास रखने में असमर्थता जताई है. इसके चलते हेमा देवी को अल्मोड़ा के नारी निकेतन में रखा गया है. जबकि उनका इलाज भी किया जा रहा है.
अल्मोड़ा पुलिस ने हेमा देवी का उपचार जिला अस्पताल में शुरू करा दिया है. डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. डॉक्टरों के अनुसार, आमा को शारीरिक रूप से स्वस्थ पाया गया है. उनके पैर में पुरानी चोट है, जिसका उपचार किया जा रहा है. इसके अलावा मानसिक रूप से परेशानी का भी उपचार शुरू कर दिया गया है.
सीएम धामी ने पुलिस को दिया था आमा लाने का निर्देश
गौरतलब है कि हेमा देवी का एक वीडियो (Almora Old Woman Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस को आमा को ढूंढकर उन्हें वापस लाने के निर्देश दिए थे. कड़ी मशक्कत के बाद बीते शनिवार की सुबह पुलिस को कामयाबम मिली और हेमा देवी उन्हें मिल गईं.
अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो की सत्यता का पता लगाते ही हेमा देवी की खोजबीन के लिए अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई थी. टीम 11 जनवरी को मुंबई पहुंची और फिर मुंबई पुलिस और स्वयं सेवी संस्था के साथ मिलकर हेमा देवी की तलाश शुरू की गई थी. इसके बाद आमा को अल्मोड़ा लाया गया है.