अल्मोड़ा। मई के पहले पखवाड़े में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते रविवार दोपहर बाद हुई बारिश के चलते बढ़ती उमस से भी लोगों ने राहत की सांस ली। जबकि बीते 24 घंटों में सोमवार सुबह आठ बजे तक सबसे अधिक बारिश जिला मुख्यालय में 34.50 एमएम दर्ज की गई। इसके अलावा रानीखेत में 14.4 एमएम, द्वाराहाट में 19 एमएम, चौखुटिया 24 एमएम, सोमेश्वर 12 एमएम, भिकियासैंण 10 एमएम, जागेश्वर 5 एमएम, ताकुला 13 एमएम, भैसियाछाना में 0.50 एमएम बारिश दर्ज की गई।