रानीखेत। गांव-गांव कांग्रेस, घर-घर कांग्रेस कार्यक्रम के तहत आज गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेसियों ने ग्राम सभा गैरड़ में जाकर घर-घर में कांग्रेस के झण्डे फहराए। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव और रानीखेत विधायक करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से गांधी व शास्त्री के बताए मार्ग पर चलकर देशहित में काम करने का आहवान किया। इस दौरान विधायक माहरा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को गांधी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इसके बाद गैरड़ गांव में प्रभात फेरी निकाली गयी। इस दौरान देशभक्ति से आधारित नारे लगाए गए और कांग्रेस की नीतियों को बताया गया। इससे पूर्व विगत देर रात प्रदेश प्रभारी यादव ने विधायक करन माहरा के साथ गैरड़ गांव में ललित आर्य के आवास पर भोजन किया और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई। इसके बाद ताड़ीखेत स्थित गांधी कुटीर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी यादव ने यहां पर सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, जिला अध्यक्ष महेश आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह, सेवा दल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन बिष्ट, प्रधान प्रतिनिधि ललित आर्य, संदीप बंसल, दिनेश उपाध्याय, पंकज जोशी, यतीश रौतेला, अमन शेख, कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दीक़ी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।