आजीवन जनसरोंकारो ,पत्रकारिता तथा सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे दिवान नगरकोटी का आज प्रात: निधन हो गय। उनके निधन पर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
उत्तराखंड लोक वाहिनी ने जताया शोक-
उत्तराखंड लोक वाहिनी के वरिष्ट नेता एड जगत रौतेला ने बताया कि दिवान नगरकोटी उत्तराखण्ड़ संघर्ष वाहिनी के एक जुझारु कार्यकर्ता रहे। उनका वाहिनी के साथ आजीवन जुड़ाव बना रहा । दयाकृष्ण कांडपाल ने कहा कि दिवान नगरकोटी जनसरोकारो की पत्रकारिता तथा शैक्षिक गतिविधियों के साथ जुड़े रहे। पूरन चन्द्र तिवारी ने कहा कि वह उ लो वा की बैठको में भी सक्रियता से भागीदारी करते रहे। रेवती बिष्ट ने कहा कि दिवान नगरकोटी का जनसंघर्षों से हमेशा जुड़ाव रहा। अजयमित्र ने कहा कि स्वर्गीय दिवान नगरकोटी बहुत ही सरल,आत्मीय ,बुद्धजीवी रहे। जिनकी उत्तराखंड के जल,जंगल,जमीन के विषयों में महारथ थी। उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए गठित कौशिक समिति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। वह कैंसर से पीड़ित थे।
लंबे समय से चल रहे थे बीमार-
आज प्रात: उपचार के बाद लौटते हुए करीब 3बजे उनका निधन हो गया। वे पिछले कई महिनों से अस्वस्थ थे। दिवान नगरकोटी का सम्बन्ध उत्तराखण्ड संघर्ष वाहिनी व बाद मे उत्तराखण्ड लोक वाहिनी से बना रहा। वे पत्रकारिता के साथ- साथ सामाजिक कार्यो मे भी जुड़े रहे। वर्तमान मे वे जिला पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष थे । उनके निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हे भावभीनी श्रद्धान्जली दी व शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाये व्यक्त की गई।
सभा का संचालन यूनियन के महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने किया । इस अवसर पर दिवान नगरकोटी को जनसरोकारी पत्रकार बताते हुवे वक्ताओं ने कहा कि वे हमेशा जनसरोकारो के लिये काम करते रहे। दिवान नगरकोटी पूर्व मे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के साथ रहे । बैठक में दीवान नगरकोटी के निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धान्जली दी गई तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई ।
शोक सभा में जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी , महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल , प्रदेश सचिव अशोक पाण्डे , पाण्ड़े ,हरीश भण्ड़ारी निर्मल उप्रेती ,प्रकाश भट्ट , सोनू सिजवाली गोपेश उप्रेती , उदय किरौला , बिमल सती , अमित उप्रेती , हेमन्त बर्मा , भूपाल बोरा , नवीन उपाध्याय , दिनेश भट्ट दिनकर जोशी , गोविन्द सिंह कैलाश पुजारी ,रमेश जोशी, शिवेन्द्र गोस्वामी , जगदीश जोशी जिला सूचना अधिकारी सुन्दर कुमार , शंकर भट्ट , विमल साह , बिपिन , चन्द्र महेन्द्र प्रताप नेगी , मदन मोहन आर्य, जंग बहादुर थापा ,नवीन पाठक ,रेवती बिष्ट, कुणाल तिवारी,बिशन दत्त जोशी ,अजय मेहता आदि उपस्थित रहे।