द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट अभी हाल में कुमाऊं दौरे के तहत अपने पैतृक गांव द्वाराहाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने कुल देवताओं का आशीर्वाद लेने के साथ ही दुनागिरी मंदिर मंे माता रानी के दर्शन किए। वहीं उन्होंने बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिक संस्थान के विश्रामगृह में लोगों से मुलाकात की और स्थानीय समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ ही अधिकारियों से मंथन भी किया। बीते रोज यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए भट्ट ने कहा कि जल्द ही द्वाराहाट की महाभारतकालीन पांडवखोली गुफा और त्रिजुगीनारायण (रुद्रप्रयाग) विश्व धरोहर की सूची में शामिल होंगे।
कहा कि इसके लिए वह प्रयासरत हैं और स्वदेश दर्शन व प्रसाद योजना के तहत उत्तराखंड के कई धार्मिक स्थलों को विकसित किया जायेगा। वहीं उत्तराखण्ड क्रांति दल के युवा नेता व पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट से मुलाकात की और द्वाराहाट तथा चौखुटिया में पर्यटन के अपार संभावनाओं के दृष्टिगत प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के संबंध में ज्ञापन दिया। वहीं पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, उप निरीक्षक (राजस्व सेवक संघ) ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट को सौंपा। इस दौरान केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में चल रहे कार्यों और अधिक से अधिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के संबंधि में जिला पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। भट्ट ने कहा कि पर्यटन को लेकर दुनियाभर में उत्तराखण्ड का एक विशेष स्थान है और अधिक से अधिक पर्यटक यहां आ सकें इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई ऐतिहासिक योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।