देहरादून। आज विकासनगर-हरबर्टपुर देहरादून हाईवे पर एक प्राइवेट बस और यूटिलिटी के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कई स्कूली छात्र घायल हो गए। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार लेहमन पुल के पास प्राइवेट बस व व खनन से भरी यूटिलिटी में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई थी, जिससे कई छात्र घायल हुए हैं। जिससे बस में सवार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वह आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज के दो दर्जन से अधिक छात्रों को चोटें आई हैं। सभी छात्रों को लेमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वही यूटिलिटी चालक को बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।