अल्मोड़ा। अभी हाल ही में चंपावत जिले में हुए सड़क हादसे से सबक लेते हुए अल्मोड़ा परिवहन विभाग ने यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इस दौरान विभाग द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही है और नियम तोड़ने और ओवरलोड़िंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि पिछले दिनों चंपावत में हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी।
आज फलसीमा बैंड के पास एआरटीओ प्रमोद चौधरी ने यातायात नियम तोड़ने वाले 10 से अधिक वाहन स्वामियों के चालान किए गए। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की बिना हेलमेट के 1 हजार, लाइसेंस नहीं होने पर 2500, कार के सीसे में काली पन्नी होने पर 500 का चालान किया जा रहा है। जबकि गाड़ी के कागज न होने पर सीज और गाड़ी चलाते समय मोबाइल में बात करने पर डीएल कैंसल करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी के चलते अक्सर हादसे होते हैं। उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने और सभी नियमों का पालन करने की अपील की है।