अल्मोड़ा। चाय की दुकान में शराब बेच रहे युवक को रानीखेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रानीखेत पुलिस की टीम उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन के नेतृत्व में चैकिंग कर रही थी तभी गनियाधोली तिराहे के पास एक चाय की दुकान में शराब बिकने की सूचना मिले। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और तलाशी ली। इस दौरान काउंटर के नीचे रखे तीन प्लास्टिक के कट्टों से 1 बोतल, 76 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस टीम ने आरोपित ग्राम थापला, गनियाधोली निवासी युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। गौरतलब है कि एसएसपी प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जिलेभर में मादक पदार्थोें की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। टीम में उ.नि. मोहन सिंह सौन, योगेन्द्र प्रकाश, अशोक गिरी, भुवन नाथ मौजूद रहे।