अल्मोड़ा। प्लास्टिक के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इस दौरान ताबड़तोड़ छापेमारी कर पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज पालिका की टीम ने सब्जी मंडी और मीट दुकानों पर छापेमारी दो मटन विक्रेताओं की दुकान से प्लास्टिक और पांच पर कूड़ा और गंदगी फैलाने पर चालानी कार्रवाई की। दुकानदारों से 1400 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पालिका एसआई लक्ष्मण भंडारी ने बताया कि व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। छापेमारी अभियान में राजपाल पंवार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।