अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने नगर के राजपुरा में मौहल्ला चौपाल लगाई। इस दौरान सिकन्दर पवार और युवाओं ने उनका फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर चौपाल कार्यक्रम का प्रारम्भ नशा मुक्ति केन्द्र हवालबाग के समन्वयक डा. अजीत तिवारी ने एसएसपी के इस मुहिम की सराहना की। उन्होंने कहा कि कहा अल्मोड़ा पुलिस द्वारा युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए जो प्रयास किये जा रहे है वह सराहनीय है। हम सब मिलकर इस मुहिम में पुलिस का पूर्ण सहयोग करेंगे। इस मौके पर डॉ. तिवारी ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए कहा कि नशा एक आग की तरह है और अगर यह आग समाज में सुलग गयी तो इससे न हम बच पायेंगे न हमारा समाज सुरक्षित रह पायेगा। सभी को नशे से दूर रहकर अपने व अपने परिवार को खुशहाल बनाने व अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने को कहा गया। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने भी उपस्थित युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, यह हमें हमेशा गलत मार्ग पर लेकर जाती है।
एसएसपी राय ने चौपाल में उपस्थित सभी युवाओं को जागरुक करते हुए कहा कि हम सभी को अपने जीवन के महत्व को समझना होगा कि हमारा जीवन कितना अमूल्य है और हमारे जीवन से कितने लोगों की खुशियां जुड़ी हैं। कहा कि आपका जीवन तभी सार्थक है जब आपके अच्छे कार्यों से आपके माता-पिता की पहचान हो। समाज में उनका नाम रोशन करने के लिए हमेशा अच्छा कार्य करने की प्रेरणा दी गयी। युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए कहा कि एक अच्छे समाज व राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है, नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा, जिससे हम समाज के हर वर्ग को नशे के दलदल में फंसने से बचाने में सफल हो पाये। कार्यक्रम के अन्त में एसएसपी द्वारा नई मुहिम ऑपरेशन निश्चय के बारे में बताया गया कि अल्मोड़ा पुलिस की यह मुहिम आज प्रारम्भ की जा रही है, इसका उद्देश्य यह है कि यदि कोई व्यक्ति, युवा नशे की गिरफ्त में है या नशे की तरफ अग्रसर है उसकी नशे की लत छुड़ाने के लिए व्यक्तिगत रुप से या जूम मीटिंग, गूगल मीट के द्वारा काउंसलिंग स्वयं एसएसपी व अनुभवी काउंसलरों के माध्यम से की जायेगी। बताया कि अगर कोई व्यक्ति अपनी नशे की लत छुड़ाना चाहता हो तो अल्मोड़ा एएनटीएफ के हेल्प लाईन न. 9410348566 पर सम्पर्क करे, उसकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी। इस मौके पर सीओ विमल प्रसाद, राजेश कुमार यादव, डा. अजीत तिवारी, सुनील धानिक, सौरभ कुमार भारती, सिकन्दर पवार, यशवन्त सिम्मल आदि मौजूद रहे।