अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस ने परिजनों से बिछड़ी तीन साल की मासूम बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को एक मासूम बच्ची बाजार घूमती दिखी। इसपर महिला पुलिस कर्मी बच्ची को लेकर थाने में पहुंच गयी और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पता चला कि बच्ची के परिजन थाना बाजार निवासी हैं इसके बाद परिजनों से संपर्क कर थाने में बुलाया गया, तो बच्ची के पिता थाने में आये और उनके द्वारा बताया गया की उनकी बेटी घर से बिना बताए निकल आई थी, घर पर नहीं मिलने पर हम सभी परिवार वाले परेशान हो गए थे और इसकी तलाश कर रहे थे। बच्ची को सकुशल पाकर उसके पिता अत्यधिक प्रसन्न हुए और उनके द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया