अल्मोड़ा। आज यहां नगरखान नामक गांव में पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा कैम्प लगाकर पशुओं का उपचार किया गया। इस दौरान पशुपालकों को पशु बीमा संबंधी जानकारी दी। बाड़ेछीना पशु चिकित्सालय की डा. रचना टम्टा द्वारा बताया गया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों तथा अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए बीमा प्रीमियम में 80 प्रतिशत तथा सामान्य लोगों के लिए 60 प्रतिशत छूट सरकार द्वारा दी जा रही है। कुछ किसानों द्वारा इस अवसर पर अपने पशुओं का बीमा भी कराया गया। पशु विभाग के कर्मचारियों द्वारा लंबी बिमारी के लक्षणों वाले पशुओं का भी परीक्षण किया तथा पशुपालकों इसे फैलने से रोकने हेतु आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी। इस अवसर पर दुग्ध समिति डालाकोट के अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने कहा कि उनके द्वारा दुग्ध संघ अल्मोड़ा से किसानों के प्रीमियम को पशु विकास कोष से चुकाये जाने का प्रस्ताव रखा था। इस पर दुग्ध संघ अधिकारियों से शीघ्र वार्ता की जायेगी, यदि कहीं से सहायता न मिली तो समिति में जिन पशुओं का दूध आ रहा है उनके बीमा प्रीमियमों की आधी धनराशि दुग्ध समिति डालाकोट देने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेगी। इस मौके पर डॉ. रचना टम्टा, रवि पांगती, जीवन विष्ट, चन्दन सिंह, राजनबल्लभ, भुवन चंद्र, किशन सिंह, नवीन चंन्द्र आदि किसान उपस्थित थे।