अल्मोड़ा। कौसानी में गुरूवार को भाजपा की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों ने बैठक में शिरकत की। जिलाप्रभारी प्रदीप बिष्ट व प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने बैठक को सम्बोधित किया। इससे पहले बैठक की शुरुआत जिलाप्रभारी प्रदीप बिष्ट व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रथम सत्र में सोशल मिडिया व इनफोरमिशन टैक्नोलिजी पर आईटी के जिला संयोजक गोविन्द मटेला ने विस्तार से जानकारी दी। वहीं जिला उपाध्यक्ष आनन्द डंगवाल ने जोशीमठ आपदा में प्रभावित परिवारों को सरकार के माध्यम से राहत पहुंचाने का काम व भविष्य में आर्थिक स्थिति में सुधार पर चर्चा की। जिलामंत्री संजय डालाकोटी ने राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की। जिला मंत्री देवाशीष नेगी द्वारा ज़ी-20 पर चर्चा की गई। प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुये मंडलो के कार्यसमिति, बूथ सशक्तिकरण, पन्ना प्रमुख तथा पन्ना समितियों तक संगठन के कार्य करने के लिए 11 फरवरी से 15 अप्रैल तक के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में आनंद डंगवाल, प्रकाश भाट, बीना नयाल, ललित मोहन दोसाद, धर्मेंद्र बिष्ट, संजय डालाकोटी, महेश बिष्ट, वंदना आर्य, देवाशीष नेगी, गोपाल बिष्ट, दीपक, कन्नू शाह, मनोज वर्मा, राजेंद्र बिष्ट, गोविंद मटेला, गोपाल मेहरा, निखिल टम्टा, अमित शाह मोनू, प्रेम लटवाल, लीला बोरा, संजय बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, कुंदन नगरकोटी, जगदीश प्रसाद, मंगल रावत, खीम सिंह बिष्ट, वीरेंद्र चीलवाल, भूपाल परिहार , प्रदीप नगरकोटी, जगदीश तिवारी, इन्दर डसीला, राजेंद्र चंद्र जोशी, खड़़क सिंह, राजा खान, विरेंद्र कुमार, पूरननाथ गोस्वामी, लीला बोरा, महेश नयाल, जगत भट्ट, राजू कैडा़, गोपाल मेहरा , सुंदर राणा, दिलीप रौतेला, लोकेश कालाकोटी, मनीष बिष्ट आदि थे।