अल्मोड़ा। हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 87 पर क्वारब पुल के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिससे पुल को भी क्षति हुई है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल की तकनीकी जांच के उपरांत मार्ग को खोला जाएगा। मोटर मार्ग सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है, अल्मोड़ा आने व जाने वाले सभी वाहन रानीखेत खैरना एवं खुटानी-शहर फाटक-मोतीयापाथर लमगड़ा होते हुए जाएंगे। मलबा आने के कारण नेशनल हाईवे बंद हो गया है। हल्द्वानी-अल्मोड़ा एनएच पर आवाजाही पूरी तरह बंद है। अगर आपको भी हल्द्वानी जाना है तो फिलहाल रास्ता बंद है। आप वाया रानीखेत होते हुए जा सकते हैं।