अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग एक बार फिर उठने लगी है। आज संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग नगर के चौघाटपाटा स्थित गांधी पार्क में एकत्र हुए। यहां डीडीए के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। कहा गया कि लगातार जनहित की मांग की अनदेखी की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
वक्ताओं ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग काफी लंबे समय से उठ रही है, लेकिन इस दिशा में शासन-प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कहा गया कि यह सिर्फ उनलोगों की नहीं बल्कि सभी की समस्या है और इस समस्या का समाधान हर हाल में निकलना चाहिए। चेताया गया कि अगर जनहित की मांग को शीघ्र नहीं माना गया तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मौके पर समिति के संयोजक और पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, दीपांशु पांडे, चंद्रमणी भट्ट, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, एनडी पांडे, ललित मोहन पंत, एमसी कांडपाल, तारा चंद्र साह, हेम तिवारी, ललित मोहन जोशी, चंद्रकांत जोशी, दीपा साह, बीसी दुर्गापाल, नवीन चंद्र जोशी, आनंद बगडवाल, घनश्याम गुरुरानी, सुनयना मेहरा, चंद्र शेखर सिराड़ी, भारतरत्न पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे।