अल्मोड़ा। यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के निर्देशन पर जिलेभर में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में चौखुटिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके 01 सी 8286 ऑल्टो कार के चालक को शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार को मौके पर सीज किया गया। इस दौरान चालक के डीएल निरस्तीकरण हेतु परिवहन विभाग अल्मोड़ा को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। वहीं अल्मोड़ा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कानूनी प्रावधानों, जुर्माना आदि की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।