अल्मोड़ा। नए पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय ने जिले में निरीक्षकों के कार्यों में बदलाव करते हुए तीन निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। वहीं एसएसपी राय ने एसओजी टीम को भी भंग कर दिया है। सूत्रों की मानें तो विभिन्न शाखाओं की समीक्षा के बाद कुछ मामलों में लापरवाही पाए जाने के बाद एसएसपी ने यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी राय को एसओजी टीम के कुछ कर्मियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं जिनकी जांच की जा रही है। कप्तान राय ने निरीक्षक नासिर हुसैन को प्रभारी डीसीआरबी, सम्मन सैल, सूचना सैल से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत, जबकि निरीक्षक राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा बनाया गया है। निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा से प्रभारी डीसीआरबी, सम्मन सैल, सूचना सैल बनाया गया है।