अल्मोड़ा। आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई जायेगी। कार्यक्रम को लेकर अल्मोड़ा तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में आज भीमराव अम्बेडकर समिति ने बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। तय हुआ कि इस बार बाबा साहब की जयंती समारोह पर झाकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सम्पूर्ण आयोजक मंडल के सभी साथी मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश टम्टा, किशन लाल, संजय भाटिया, महेंद्र प्रकाश, सुंदर लाल, सुभाष चन्द्र, महेश लाल, धर्मवीर आर्य, नवीन आर्य, राजेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, राहुल कुमार, गणेश आर्य, नरेश चंद्र, मुकेश चंद्र, मनोज कुमार, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।