अल्मोड़ा। यहां सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के संविदा, अतिथि शिक्षकों ने कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। इस दौरान शिक्षकों ने उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान कुलपति ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन उन्हें दिया। संविदा शिक्षकों ने बताया कि विश्वविद्यालय को एक संरक्षक की भांति मुखिया मिले हैं जो हमेशा से संविदा एवं अतिथि शिक्षकों के हितों का ध्यान रखते आये हैं। कहा कि वह वर्षों से संविदा पर कार्य कर रहे हैं और स्थाई करने की मांग उठाते आ रहे हैं। इस दौरान प्रो. बिष्ट ने उनकी सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और हर स्तर पर उनकी मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉ. लता आर्या, डॉ. शैली, डॉ. ज्योति किरन, डॉ. आस्था नेगी, डॉ. आशा शैली, डॉ. विजेता सत्याल, डॉ. आरती परिहार, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. अर्चना लोहनी, डॉ. नरेश पंत, डॉ. अंशुल, डॉ. अर्पिता जोशी, डॉ. राजेन्द्र जोशी, डॉ. अनामिका पंत, डॉ. पूरन जोशी, डॉ. योगेश मैनाली, डॉ. फराहा दीबा, डॉ. लक्ष्मी वर्मा, डॉ. प्रतिमा, डॉ. शालिनी पाठक, डॉ. रवि कुमार, डॉ. राजेन्द्र जोशी, डॉ. रत्नेश आदि मौजूद रहे।