अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन पर जिलेभर में पुलिस द्वारा स्कूल-काॅलेजों में छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देघाट थानाध्यक्ष राहुल राठी द्वारा एसएसजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में आयोजित एनएसएस कैंप में पहुंचकर छात्र-छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग कर प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में चर्चा की और परीक्षाओं की तैयारी के लिए उनका मार्गदर्शन किया। छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक कर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने की सलाह दी गयी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि गांव-देहात के लोग जागरूकता के अभाव में साइबर ठगी के शिकार बन जाते है। जागरूक रहकर ही इससे बचा जा सकता है। इस मौके पर यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया।