अल्मोड़ा। यहां गांधी पार्क में गुरिल्लों ने नौकरी, पेंशन एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गयी। यहां हुई सभा को संबोधित करते संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने कहा कि विगत 16 सालों में केन्द्र और राज्य सरकार ने गुरिल्लों के लिए अनेक योजनाएं बनाई, मगर आजतक उन योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ किया गया। उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा से जुड़ी उनकी मांगों पर सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो गुरिल्ले सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे। कहा गया कि जनवरी में देहरादून से दिल्ली तक पैदल मार्च निकाला जायेगा। जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने सभी गुरिल्लों से एकजुट होकर अपनी मांगों लिए संघर्ष के लिए आगे आने का आह्वान किया। नैनीताल जनपद के अध्यक्ष पीतांबर मेलकानी ने अपनी मांगों के लिए लगातार आवाज उठाते रहने की अपील की। इस मौके पर दिनेश लोहनी, हरीश सिंह, बसंत लाल, रमेश चन्द्र, जुगल किशोर, गिरीश पांडे, दीवन सिंह, गोपाल सिंह राणा, चन्द्र सिंह डसीला, खड़क सिंह पिलख्वाल, अर्जुनसिंह, गोविन्द राम, आनन्दी महरा, दीपा शाह, ममता मेहता, पूनम जोशी, भानु पांंडे सहित सैकड़ों गुरिल्ले उपस्थित थे।