अल्मोड़ा। तहसील को पुनः नगर में स्थापित करने की मांग को लेकर व्यापार मण्डल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक ज्ञापन सौंपा गया। आज कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत अल्मोड़ा पहुंचे पूर्व सीएम रावत को कार्यकर्ताओं के साथ ही व्यापारियों ने अपनी समस्याएं गिनाईं। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि तहसील को पुराने जगह पर स्थापित किया जाये। कहा कि जनपद के लोगों के हितों की अनदेखी करते हुए तहसील को नगर से कई किमी दूर स्थापित कर दिया गया है, जिससे न केवल लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि लोगों का समय भी बर्बाद हो रहा है। वहीं पूर्व सीएम रावत ने भी इस मामले पर शासन-प्रशासन को घेरा। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को जनहित को ध्यान में रखते हुए तहसील को पुनः नगर में स्थापित करना चाहिए। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को सरकार के संज्ञान में लाने का पूरा प्रयास करेंगे।