अल्मोड़ा। एक तरफ सरकारें बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और हर स्तर पर बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में समय-समय पर ऐसे मामले सामने आते हैं जो सरकारी नारों और दावों को पलीता लगाते हैं। कभी-कभी तो कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं जो देवभूमि को शर्मशार करते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर अल्मोड़ा के एक स्कूल में हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपों के अनुसार इस मामले ने गुरू की गरिमा को तार-तार कर दिया है। दरअसल, फेसबुक पर गोपाल पहाड़िया नाम के एक यूजर ने वीडियो के साथ कुछ जानकारी साझा की है। वीडियो में एक छात्रा रोती दिख रही है और उसके पिता का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चियों को गलत इरादे से शरीर पर टच किया जाता है।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://www.facebook.com/gopal.pahariya1
पोस्ट में लिखा गया है कि राजकीय इंटर कॉलेज, पंतस्थली, भिकियासैंण, अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य शिक्षक ‘गुरू’ के भेष में हैवान हैं। राजनैतिक पकड़ अच्छी होने के चलते कई बार शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान वीडियो में कई छात्राएं प्रधानाचार्य पर आरोप लगाती दिख रही हैं। हांलाकि अल्मोड़ा टुडे वीडियो और आरोपों की पुष्टि नहीं करता। लेकिन जिस प्रकार यह वीडियो सामने आ रहा है उससे शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाला विद्यालय अपवित्र होता नजर आता है और गुरू की गरिमा तार-तार होती दिख रही है। बता दें कि अल्मोड़ा जिले में इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें शिक्षिकाओं और बालिकाओं के साथ गलत व्यवहार किए जाने के मामले सामने आए हैं। अल्मोड़ा से आए इस ताजा मामले से लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। हांलाकि गोपाल पहाड़िया के इस पोस्ट पर बहुत सारे कमेंट किए जा रहे हैं और कमेंट में ही लोगों ने तमाम वो शिकायती पत्र भी पोस्ट अटैच किए हैं जो मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे गए हैं। उधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने प्राधानाचार्य को वहां से हटा दिया है और बीईओ ऑफिस संबध कर दिया है।