अल्मोड़ा। आज जनपद में डीएलएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एसएसपी रामचंद्र राजगुरू के निर्देश पर सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी को अल्मोड़ा और सीओ तिलक राम वर्मा को रानीखेत का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसएचओ अल्मोड़ा व रानीखेत द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रों में नियुक्त पुलिस बल को कानून/शान्ति व्यवस्था व चेंकिग/फ्रिस्किंग हेतु आवश्यक ब्रीफ किया गया।