अल्मोड़ा। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु द्वारा जनपद के अधिकारियों व कर्मचारियों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट, ट्रिपल राईडिंग, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, ओवरसवारी एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को थाना देघाट के उ.नि. जीवन सिंह सामंत द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान स्थान भाकुड़ा के पास वाहन संख्या यूके 04 सीए 8508 कैंटर को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया। जिस पर चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन कैंटर को सीज किया गया।