अल्मोड़ा। ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन’ के तहत अल्मोड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। एसएसपी रचिता जुयाल के निर्देशन पर जिलेभर में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीओ रानीखेत टीआर वर्मा व सीओ आपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में एसओजी और एएनटीएफ ने विगत दिवस शुक्रवार को सल्ट थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने पेसिया बैण्ड के पास चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पिकप संख्या यूूपी 22 एटी 8604 को चैक किया गया तो पिकप
से कुल 69.025 किग्रा गांजा बरामद किया गया। मामले में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक ने बताया कि दोनों अभियुक्त गांजे को सल्ट के आसपास के गांवों से एकत्र कर सब्जी की कैरेटों के नीचे छुपाकर रामपुर की ओर ले जा रहे थे, वहां जाकर गांजे को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामपुर निवासी छत्रपाल सिंह और सौरभ सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत दस लाख से ऊपर है। टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल संजू कुमार, भूपेन्द्र पाल, मनमोहन सिंह मौजूद रहे।