अल्मोड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने केन्द्र की मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए रौतेला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। कहा कि बीते 8 वर्षों में देश ने जहां भारत के हर नागरिक को सुरक्षा, सम्मान देने का कार्य किया हैं वहीं विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनी है।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर आदमी की चिंता करते हुए योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं, आज विश्वभर में भारत का डंका बज रहा है। कहा कि 2014 के बाद हर व्यक्ति का अपना खाता हो, हर व्यक्ति बैंक से जुड़े इसके लिए जनधन खातों के माध्यम से 45 करोड़ से ज्यादा खाते खुलवाने का काम मोदी सरकार द्वारा किया गया।
हर व्यक्ति के सर पर छत हो, हर व्यक्ति को अपना घर मिले इसके लिए भी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग ढाई करोड़ से ज्यादा घरों का आवंटन किया। हर घर में सिलेंडर पहुंचाने का काम मोदी सरकार द्वारा किया गया और उज्ज्वला योजना के तहत देश के हर गरीब, पिछड़े तबके को सिलेंडर मुहैया कराकर मोदी सरकार ने एक रिकॉर्ड कायम किया। कहा कि आज हम आर्थिक, सामरिक, राजनीतिक सहित हर क्षेत्र में कई परिवर्तनों के गवाह बन रहे हैं। इस मौके पर जिला मंत्री विनीत बिष्ट, जिला महामंत्री महेश नायल, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।