अल्मोड़ा। रचनात्मक महिला मंच द्वारा श्रम योग के सहयोग से आठवां महिला महोत्सव कॉर्बेट के कोर जोन में स्थित प्राथमिक स्कूल जमरिया ग्राम, सल्ट ब्लॉक अल्मोड़ा में आयोजित किया गया।
महोत्सव का आरंभ वर्तमान में कोरोना के बाद आयी नयी ग्रामीण चुनौतियों, कृषि, पशुपालन, पलायन इत्यादि की चर्चा से हुआ। रचनात्मक महिला मंच की अध्यक्ष निर्मला ने चर्चा की भूमिका रखी। चर्चा का नेतृत्व अजय जोशी द्वारा किया गया। इस दौरान नए आगामी प्रयासों पर सहमति बनायीं गयी। महोत्स्व में आये प्रियंक भट्ट ने एक अनूठी पहल को अंजाम दिया। दूरगामी क्षेत्रों में अमूमन कच्चे सामान की आपूर्ति शृंखला की कमी के चलते नए उत्पादन को गहरा धक्का लगता है। इसी परेशानी से निज़ाद पाने के लिए प्रियंक जी ने एक अनूठा उपाय सुझाया, जिसके तहत उन्होंने घरों और मोहल्लों में आसानी से उपलब्ध अखवारों का इस्तेमाल करके दीवार घड़ी जैसे उपयोगी सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया। बता दें कि वर्तमान में रचनात्मक महिला मंच से 1000 से भी अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं। पेपर के इस अनूठे प्रयास को सभी के द्वारा सराहा गया। विगत में भी प्रियंक व उनकी टीम के द्वारा इसी प्रकार से कई नए घरेलु तौर पर बनाये जा सकने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। महिला महोत्सव में आस पास के कई गॉवों से आयी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महोत्सव का संचालन अजय जोशी के नेतृत्व में शंकर द्वारा किया गया। इस मौके पर दीपक भट्ट, विद्या तिवारी, राहुल देव सिंह, प्रकाश कांडपाल, सुरेंदर सिंह, आसना, गुंजन, राकेश, विक्रम, चंद्रा, पंकज, विजय, कमलेश आदि मौजूद रहे।