अल्मोड़ा। आगामी 23 मार्च को सेवा योजन कार्यालय में रोजगार मेला लगेगा, जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। बताया जा रहा है कि 10ः30 बजे से बीवायजेयू एस कंपनी हरिद्वार की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में 28 साल के युवा हिस्सा ले सकेंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों से समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रतियों, बायोडाटा और दो पासपोर्ट फोटो के साथ साक्षात्कार में पहुंचने की अपील की है। उधर रोजगार मेले को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।