अल्मोड़ा। बग्वालीपोखर में तीन दिवसीय मेले का आगाज आगामी 15 नवंबर को होगा। मेले को लेकर बग्वाई मेला समिति द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। समिति के सांस्कृतिक सचिव डॉ. दीपक मेहता ने बताया कि इस बार 15, 16 और 17 नवंबर को मेला आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन विधायक मदन सिंह बिष्ट और जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला भी अतिथि के तौर पर मंच पर आसीन रहेंगे। बताया कि मेले का दीप प्रज्जवलन प्रातः 10 बजे मांगल गीतों के साथ होगा। इसके बाद विधायक बिष्ट मेले का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा, जिसमें स्थानीय व बाहरी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार चारू तिवारी को लोक प्रकृति सम्मान से भी नवाजा जायेगा। इसी के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया जायेगा। 15 और 16 नवंबर को सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें गीतकार माया उपाध्याय, जितेन्द्र तुम्कयाल, रूचि आर्या, बिनोद आर्या समेत तमाम लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। वहीं बागेश्वर से मां नंदा सुनंदा की टीम छोलिया नृत्य प्रस्तुत करेगी।
पुलिस ने की तैयारी, ऐसा रहेगा रूट प्लान
बग्वालीपोखर मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस दौरान अतिरिक्त फोर्स भी मंगवाई गयी है। बग्वालीपोखर चौकी इंचार्ज राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मेले के दौरान रूट डायवर्जन रहेंगे, ताकि किसी को कोई समस्या का समाधान न करना पड़े। बताया कि रानीखेत से बिंता और सोमेश्वर की तरफ जाने वाले वाहनों को चौकनी के पास दुगौड़ा को जाने वाली रूट से डायवर्ट किया जायेगा। इस दौरान गगास में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बताया कि मेले के दौरान पुलिस की अच्छी खासी तैनाती रहेगी और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह हैंडल किया जायेगा, ताकि लोगों को अनायास समस्या का सामना न करना पड़े।