अल्मोड़ा। यहां अल्मोड़ा में सोमवार देर रात बीएसएनएल कार्यालय में भीषण आग धधक गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के दो वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस भीषण आग से सर्वर रूम पूरी तरह जल गया है। इस अग्निकाण्ड के बाद बीएसएनल की 4 जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ की सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश परगाई के अनुसार रात करीब 11ः00 बजे सूचना पर दमकल की टीम तत्काल भेज दी गई थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल के दो वाहनों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस दौरान फाइबर रूम और सर्वर जलने की सूचना है। आग लगने के बाद से ही क्षेत्र में लगभग सभी नेटवर्क प्रदाताओं की संचार व्यवस्था ठप हो गई है। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा। दमकल विभाग के अनुसार जून 2020 में भी इसी कार्यालय में आग लगी थी। उस दौरान भी चार जिलों की सेवाएं ठप हो गई थी।