अल्मोड़ा। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के निर्देशन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी के पर्यवेक्षण में अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र द्वारा फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम के साथ आज आईटीआई प्रशिक्षण सस्थान अल्मोड़ा में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आईटीआई संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टॉफ को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से आग लगने पर कैसे अग्निशमन उपकरणों से कार्य किया जाता है इस बारे में जानकारी दी गयी। इसके उपरांत प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी देकर जागरुक किया गया।