अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब आधे घन्टे तक हुई इस मुलाकात में कर्नाटक ने उत्तराखण्ड में कांग्रेस संगठन की मजबूती पर अपने अहम सुझाव दिए। पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को उत्तराखण्ड की संस्कृति से रूबरू करवाते हुए उत्तराखण्डी टोपी तथा अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई भी भेंट की। इसके साथ ही उन्हें उत्तराखण्ड आने का निमंत्रण भी दिया। दोनों नेताओं के बीच वर्तमान परिपेक्ष्य में उत्तराखण्ड के राजनीतिक हालातों को लेकर भी गहन वार्ता हुई। वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कर्नाटक से विधानसभा वार उत्तराखण्ड में कांग्रेस की राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा की। इस दौरान उत्तराखण्ड में कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जा सके इसपर भी सुझाव लिए गए। इस दौरान प्रदेश की समस्याओं पर भी मंथन किया गया। पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान में लाया गया कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सड़क, स्वास्थ्य, युवाओं के लिए रोजगार, पलायन, जंगली जानवरों का आतंक आदि मुख्य समस्याएं हैं जिनका निराकरण होना अति आवश्यक है। कर्नाटक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि आज पहाड़ में रोजगार न होने के कारण युवाओं का लगातार अवसाद की ओर बढ़ना एवं इस कारण गांवों से पलायन होना उत्तराखण्ड के लिए अच्छे संकेत नहीं है। यदि हमारे पहाड़ी युवाओं को पहाड़ में ही रोजगार के अच्छे संसाधन उपलब्ध हों तो इससे जहां एक ओर बेरोजगारी कम होगी, वहीं दूसरी ओर पलायन भी रूकेगा।