अल्मोड़ा। लोक कलाकार महासंघ ने अपना धरना प्रदर्शन आगामी 26 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कलाकारों ने बताया कि संस्कृति निदेशालय ने उनकी मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कहा कि इसके लिए लेखाखार सतपाल सिंह राणा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है और शीघ्र लंबित बिलों का भुगतान करने को कहा गया है। कहा गया कि जीएसटी संबंधित मांग को लेकर के संस्कृत निदेशालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि अन्य राज्यों में अगर जीएसटी नहीं ली जा रही है तो यहां भी जीएसटी को हटा दिया जाएगा। वहीं कलाकारों के मानदेय को लेकर पर भी विचार करने पर सहमति बनी है। कलकारों ने बताया कि संगठन की प्रमुख मांग पर कहा कि अगर 26 जनवरी तक सूचना विभाग से ऑडिशन की डेट नहीं निकाली जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दीवान कनवाल, रमेश लाल, गोकुल बिष्ट, सुरेश लाल, गोपाल चम्याल, ममता बानी भट्ट, देवेंद्र भट्ट, संदीप नयाल, शीला पंत, दयानंद कठैत, इंदर गोस्वामी, मनोज चम्याल, मनीषा आर्य, निशा मेहरा, शेखर कुमार, प्रकाश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी शिवराज बिष्ट आदि मौजूद रहे।