अल्मोड़ा। श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला अल्मोडा में सातवें दिन की रामलीला में राम-सुग्रीव मैत्री, बाली वध, रावण-सीता संवाद, अशोक वाटिका प्रसंग, अक्षय कुमार वध तथा लंका दहन संवाद हुआ। इस दौरान रामलीला देखनेे के लिए खासी संख्या में लोग यहां पहुंचे। इस दौरान दिव्या पाटनी ने राम, किरन कोरंगा ने लक्ष्मण, रश्मि काण्डपाल ने सीता, अनिल रावत ने हनुमान, पूर्व मंत्री बिट्टे कर्नाटक ने रावण, राहुल जोशी ने विभीषण, गौरव जोशी ने बाली, कमलेश बिष्ट ने सुग्रीव, मीनाक्षी जोशी ने तारा, अमर बोरा ने अक्षय कुमार, निधि रावत ने त्रिजटा की भूमिका निभाई। इस दौरानरावण-सीता तथा रावण-हनुमान संवाद, बाली-सुग्रीव युद्व के मंचन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले सातवें दिन की रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र सिंह नयाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र भेंट करते हुये प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन किरन आर्या तथा गितांजलि पाण्डे द्वारा किया गया।