अल्मोड़ा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक आज परिषद कार्यालय धारानौला में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व सैनिकों ओआरओपी टू की विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई। बैठक में वक्ताओं ने ईसीएचएस पॉलिक्निक को जाने वाले क्षतिग्रस्त रास्ते को दुरस्त करने, जल संस्थान की ओर से साल पानी की बढ़ोत्तरी को कम करने, हर घर नल योजना के तहत मीटर लगाने, धारानौला से विकास भवन तक सीटी बस सेवा का संचालन करने समेत कई समस्याओं की मांग उठाई। बैठक में आनंद सिंह बोरा, सुरेंद्र लाल टम्टा, पीजी गोस्वामी, मनोहर चंद्र जोशी, रविकमल जोशी, केशव दत्त पांडे, विनोद गिरी, हरीश सिंह बिष्ट, हयात सिंह गैड़ा, नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रकाश सिंह बोरा, सुरेश सिंह असवाल, त्रिलोक सिंह, शेर सिंह नेगी, दान सिंह बिरौड़ियां समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।