अल्मोड़ा। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने अभियान चलाते हुए बाजार के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का चालान काटा गया। इस दौरान शेर बाजार, चौक बाजार व लाला बाजार में छापेमारी की गयी। पालिका द्वारा छापेमारी कर 11 लोगों का अतिक्रमण में चालान कर 2200 रू नगद जुर्माने के तहत वसूली की गई। नगर निगम की टीम ने दुकानदारों को एक बार फिर चेताया कि सड़कों पर अतिक्रमण न करें। बता दें कि बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। टेढ़ी बाजार से लेकर लाला बाजार तक यह समस्या बनीं रहती है। इससे सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनती है, जिससे आमजन परेशानी झेलता है। इस तरह की समस्याओं को देखते हुए नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है। टीम में अधिशासी अधिशासी भरत त्रिपाठी, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, तहबाजारी निरीक्षक कमल पाठक, अशोक सिंह, राम सिंह व रूप सिंह उपस्थित रहे।