अल्मोड़ा। एनएसयूआई द्वारा आज अपना 53वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा करबला स्थित लेप्रोसी मिशन अस्पताल में कुष्ट रोगियों को फल वितरित किए गए। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष पवन मेहरा ने कहा कि एनएसयूआई एक ऐसा धर्म निरपेक्ष और संवैधानिक नीतियों पर चलने वाला छात्र संगठन है जो आम छात्र और जनता के हित की बात करता है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्र हितों की लड़ाई लड़ते आई है और आगे भी छात्र हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की,जिला उपाध्यक्ष बालविक्रम सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत, संजू सिंह, अमन लटवाल, हर्षित दुर्गापाल, प्रदीप बिष्ट, अमित बिष्ट, मयंक कोहली, मोहन सिंह देवली, अभिषेक तिवारी, नवीन कनवाल, देव मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।