अल्मोड़ा। चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज एनएसयूआई ने एसएसजे परिसर में अधिष्ठाता प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए परिसर के वाणिज्य संकाय में फीस काउंटर खोला जाना चाहिए, ताकि छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं उन्होंने परिसर में पीने के पानी की समस्या दूर करने, कक्षाओं की टूटी हुई कुर्सी टेबलों की मरम्मत करने समेत तमाम मांगों को प्रमुखता से उठाया। कहा गया कि छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रबंधन द्वारा इन मांगों पर विचार करना चाहिए, ताकि समस्याओं से जूझ रहे छात्रों को सुविधाओं का लाभ मिल सके। एनएसयूआई ने चेताते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र ही अमल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर संजू सिंह, भरत मेहरा, अभिज्ञान पांडे, पंकज कार्की, मयंक जीना, पंकज गुरुरानी, राहुल खोलिया, राहुल टम्टा, पवन टम्टा आदि मौजूद रहे।