अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र भट्ट, उपाध्यक्ष पद पर रोहित सिंह बिष्ट व कविता भट्ट, सचिव पद पर बबीता आर्या, संयुक्त सचिव पद पर रश्मि भट्ट, कोषाध्यक्ष पद पर कविता तिवारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर विनीता नेगी ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्रगति, कल्याण के लिए कार्य करना है और छात्र-छात्रों की समस्याओं को उचित माध्यम से उचित पटल पर रखना है जिससे कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान हो सके। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर लल्लन प्रसाद वर्मा ने छात्र-छात्राओं को बधाई सहित शुभकामनाएं दी और महाविद्यालय के कल्याण के लिए कार्य करने के लिए कहते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ. ईशान गैरोला, डॉ. खीमराज जोशी, शिक्षणेत्तर कार्मिक हेमंत सिंह मनराल, विनोद, रतन आदि मौजूद रहे।