अल्मोड़ा। पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 24 जनवरी को नंदा देवी गीता भवन में आयोजित होगी। जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष संजय साह ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधि के रूप में कुछ लोगों द्वारा खाद्य मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में विगत 19 जनवरी को हुई बैठक में में शिरकत की थी। जिसमें मंत्री के सम्मुख डीलरों के उज्जवल भविष्य के लिए संगठन के लोगों द्वारा उनकी परेशानियों को रखा गया। उन सभी मांगों के संबंध में 24 जनवरी को जिले एवं नगर के सभी डीलरों का उपस्थित होना अनिवार्य है। कहा कि सभी बिंदुओं पर मंथन होगा और समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा।