अल्मोड़ा। स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण का विरोध करते हुए मौलेखाल के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि मौलेखाल में स्टेट हाईवे से अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को नोटिस मिला है। कहा कि जंगली जानवरों के आतंक के बीच सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के अभाव में लोगों ने गांव से निकलकर किसी तरह सड़कों के किनारे मकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाए हैं। लेकिन अब सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उन्हें तोड़ने की तैयारी चल रही है। कहा कि स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मांग करते हुए कहा कि ऐसे आबादी वाले स्थानों पर बाईपास का आप्शन निकाला जा सकता है।