अल्मोड़ा। एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। विगत दिवस शुक्रवार को रानीखेत सीओ तिलक राम वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक ओशीन जोशी के नेतृत्व में जनपद की एसओजी, एएनटीएफ की सूचना पर थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद की पुलिस टीम व एसओजी, एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सराईखेत रोड पर चैकिंग के दौरान नमन अग्रवाल के कब्जे से 1 लाख 62 हजार कीमत का 10.800 किग्रा गांजा बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी गुलरघट्टा, थाना रामनगर निवासी नमन अग्रवाल सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहा था, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आया। इसका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, कां. भूपेंद्र पाल, कां. मनमोहन सिंह, कां. मदन बोरा मौजूद रहे।