अल्मोड़ा। कनिष्ठ सहायक परीक्षा को लेकर जिलेभर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की गयी। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। वहीं एसएसपी रचिता जुयाल ने परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से सघन चेकिंग फ्रिस्किंग की जा रही है। वहीं उच्चाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को गाइड कर रहे हैं। एलआईयू व एसओजी लगातार सक्रिय रहकर परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल,ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ना ले जा पाए उसके लिए गहनता से चेकिंग चल रही है। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।