अल्मोड़ा। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एसएसपी रचिता जुयाल के निर्देशन में जिलेभर में थाने-चैकियों में गोष्ठी का आयोजन कर त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में आज सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा कोतवाली में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत होली और शब्ब-ए-रात को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों, अमन कमेटी व विभिन्न संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक की गई। दोनों पर्वो को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। हिदायत दी गई कि त्यौहारों के दौरान हुड़दंग, अराजकता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उधर द्वाराहाट थानाध्यक्ष अजय लाल शाह द्वारा थानें में होली व शब्ब-ए-रात को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर अमन कमेटी की बैठक ली। इस दौरान सख्त हिदायत दी गई कि हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।