अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद प्रदेशभर में चल रहे सत्यापन अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा भी अभियान में तेजी लाई जा रही है। अल्मोड़ा में प्रभारी एसएसपी अमित श्रीवास्तव के निर्देशन में जिलेभर में पुलिस द्वारा किराएदारों व दुकानदारों का सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमें बाजारों व शहरों में जाकर लोगों से पूछताछ की गयी और सत्यापन किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा मकान मालिकों से भी किराएदारों का सत्यापन करने की बात कही गयी। वहीं चौखुटिया थाना पुलिस ने बिना सत्यापन के फड़, फेरी लगाने वाले 03 बाहरी व्यक्तियों का चालान किया गया। इस दौरान पुलिस ने रामपुर बिलासपुर निवासी कुलवंत सिंह, गुरविन्दर सिंह और बिजनौर निवासी दानिश के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। इस दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगों को किरायेदारए, घरेलू नौकर आदि का सत्यापन कराने हेतु प्रचार.प्रसार कर जागरुक किया गया। इस दौरान एसआई दिनेश नाथ महंत ने लोगों से बाहरी व्यक्तियों को किराये पर मकान व दुकान देने से पहले उनका सत्यापन कराने की बात कही।