अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा पुलिस लाईन में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया गया। इस दौरान एसएसपी रामचंद्र राजगुरु शहीदों को नमन किया। इस दौरान सभी शहीदों के अमर बलिदान को याद करते हुये शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंली देकर उनको शत-शत नमन किया गया। इस अवसर पर एसएसपी राजगुरु ने पुलिस स्मृति दिवस का वृतान्त बताते हुए उक्त अवधि में कर्तव्य पालन के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस के शहीद हुए उ.नि. प्रदीप सिंह रावत, आरक्षी चमन सिंह तोमर, जवाहर सिंह, लक्ष्मण सिंह के बलिदान के बारे में बताया। इस दौरान सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, जितेन्द्र पाठक, अजय लाल साह, कमल पाठक उमाशंकर पाण्डे समेत तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं जिले के सभी थाने, चौकियों व फायर स्टेशनों में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रृद्धाजंली दी गयी।