अल्मोड़ा। विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए अल्मोड़ा पुलिस द्वारा स्कूल-कॉलेजों में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में विगत दिवस 26 मई को प्रभारी इंटरसेप्टर अयूब अली द्वारा रा.बा. इण्टर कॉलेज द्वाराहाट के छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने एवं गुड समैरिटन स्कीम के बारे में बताया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर छात्राओं व विद्यालय स्टॉफ को उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी दी गयी तथा थाना द्वाराहाट की महिला पुलिस कर्मी के माध्यम से महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शाक्ति फीचर की जानकारी देते हुए गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करवाया गया।